महिलाओ को हमेशा अपने चेहरे की फ़िक्र रहती हैं जिसके लिए वे घर बैठे ही कई नुस्खे अपनाने लग जाती हैं लेकिन कई बार उन नुस्खों से भी कोई फर्क नहीं पड़ता हैं चलिए हम आपको एक नुस्खा बताने जा रहे हैं जो काफी कारगर साबित होने वाला हैं|
अंगूर और रेड वाइन के फायदे जान आप हो जाएंगे हैरान
आपको तो पता ही होगा राइस और ग्रीन टी में चेहरे की खूबसूरती निखारने के कितने गुण होते हैं। ये दोंनो मिल कर आपके चेहरे में चमक भर सकते हैं।
जब कभी भी आपकी स्किन डल या थकी हुई सी हो, तब उस पर यह फेस पैक लगा लें। इसकी ठंडक आपकी स्किन को राहत दिलाएगी। इस फेस पैक में राइस पावडर और ग्रीन टी मिलाए जाते हैं।
हथेली में आने वाले अत्यधिक पसीने से है परेशान तो अपनाए…
आइये जानते हैं इस फेस पैक को बनाने के लिये क्या क्या चाहिये और इसे बनाने की विधि –
चावल का आटा
नींबू
ताजी बनी हुई ग्रीन टी
2-3 बूंद पिपरमिंट ते या टी ट्री तेल
अदरक के ये फायदे आपको हिला के रख देंगे
बनाने की विधि –
एक कटोरे में 2 चम्मच चावल का आटा लें, फिर उसमें 1/4 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। उसके बाद इसमें ताजी तैयार की हुई ग्रीन टी डालें।
इसे तब तक मिलाएं जब तक कि यह क्रीम जैसा ना दिखने लगे।
इसके बाद अपने पैक में 3-4 बूंद तेल की मिलाएं और लीजिये आपका फेस पैक तैयार है।
हरा धनिया हमेशा रखता हैं आपकी सेहत का ख्याल
फेस पैक लगाने की विधि –
अपने चेहरे को हल्के गरम पानी से धो लें। फिर चेहरे तथा गर्दन पर फेस पैक लगाएं।द्य
उसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिये छोड़ दें और फिर नल के पान से चेहरा धुलें।
चेहरे को पोछ कर उस पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News