चंडीगढ़। ‘आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह-प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार, अपराध और भ्रष्टाचरण की कोई जगह नहीं है।
जरनैल सिंह शनिवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधन कर रहे थे। जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब में सुच्चा सिंह छोटेपुर द्वारा पार्टी के नियमो-कानून के विपरीत जाकर पैसे लेने की बात कबूल करने उपरांत उन्हें कनवीनर पद से तुरंत प्रभाव हटाकर जांच शुरू कर दी गई।
बतौर जांच कमेटी सदस्य जरनैल सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सुच्चा सिंह छोटेपुर को उनकी कमेटी ने लिखित नोटिस जारी किया है ताकि वह अपना पक्ष रख सकें। एक जबाव में उन्होंने बताया कि हफ्ते-दस दिनों के बीच जांच कार्य मुकम्मल कर लिया जाएगा।
सिटिंग जारी करने संबंधी जरनैल सिंह ने कहा कि जब छोटेपुर ने मीडिया में पैसे लेने वाली बात को कबूल कर ही लिया है तो सीडी को सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं रह जाती है।
हरदीप सिंह किंगरा द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह रद्द करते हुए जरनैल सिंह ने स्पष्ट किया कि 4-5 महीनों से उनकी किंगरा के साथ न कोई मुलाकात हुई है और न ही फोन पर बात हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि छोटेपुर प्रकरण को बहाना बनाकर जो लोग पार्टी विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के लीगल सैल के प्रधान हिम्मत सिंह शेरगिल और प्रशासनिक एवं शिकायत निवारण कमेटी के मुखी जसबीर सिंह बीर (सेवानिवृत आईएएस) मौजूद थे।