चेन्नई। ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित संगीतकार ए. आर. रहमान का श्रीलंका की राजधानी कोलबो में 23 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम को कुछ तमिल संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है। रहमान ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
कुछ तमिल संगठनों ने संगीतकार के इस कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई थी और इसको लेकर उनके आवास के निकट पोस्टर लगाए थे। इसके बाद रहमान ने इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया। रहमान ने हाल ही में चेन्नई, मदुरै और कोयबटूर में लगातार प्रस्तुति दी थी।
श्रीलंका के कोलबो में पहली बार होनेवाले इस शो में रहमान के साथ-साथ भारत के 19 कलाकार प्रस्तुति देने वाले थे। पिछले कुछ दिनों के दौरान चेन्नई स्थित रहमान के आवास के निकट लगाए गए पोस्टर में कहा गया था कि तमिलों की हत्या के आरोपी सरकार के साथ रहमान कैसे हाथ मिला सकते हैं।
रहमान के नजदीकी सूत्रों का कहना है इस कार्यक्रम को स्थानीय छुट्टियों के कारण स्थगित किया गया है क्योंकि प्रशासनिक एवं अन्य समस्याएं थी। रहमान का अगला कार्यक्रम मलेशिया में चार मई को प्रस्तावित है।