काहिरा। अरब के विदेश मंत्रियों ने रविवार को कहा कि जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का अमेरिका का फैसला अवैध है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है।
अरब लीग के सदस्य देशों के मंत्रियों की शनिवार शाम एक लंबी बैठक चली और इसमें अमरीका से अपने फैसले को वापस लेने का आग्रह किया गया। बैठक में फैसले को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया गया।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि वह जेरूसलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देते हैं और उन्होंने अमरीकी उच्चायोग को तेल अवीव से जेरूसलम ले जाने का फैसला किया। इस घोषणा की चारों तरफ से आलोचना की गई व इसका अरब और मुस्लिम देशों ने विरोध किया।
अरब के मंत्रियों ने अपने अंतिम बयान में कहा कि अमरीका के फैसले का कोई कानूनी प्रभाव नहीं है। साथ ही कहा कि यह शांति के प्रयासों को कमजोर करता है और तनाव व क्रोध को बढ़ाने व क्षेत्र को हिंसा व अस्थिरता में धकेलता है।