Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अरबी भाषा बोलने पर मुस्लिम छात्र को विमान से निकाला – Sabguru News
Home Breaking अरबी भाषा बोलने पर मुस्लिम छात्र को विमान से निकाला

अरबी भाषा बोलने पर मुस्लिम छात्र को विमान से निकाला

0
अरबी भाषा बोलने पर मुस्लिम छात्र को विमान से निकाला
Arabic-speaking Muslim student kicked off southwest flight
Arabic-speaking Muslim student kicked off southwest flight
Arabic-speaking Muslim student kicked off southwest flight

लास एंजिलिस। अमरीका में 26 वर्षीय एक मुस्लिम विद्यार्थी को साउथवेस्ट एयरलाइन्स के विमान से उस समय बाहर निकाल दिया गया जब उसने अरबी भाषा में बात की और एक अन्य यात्री को उससे खतरा महसूस हुआ।

खरलदीन मखजूमी नामक यह मुस्लिम विद्यार्थी इस्लामिक स्टेट पर एक सवाल के बारे में फोन पर बात कर रहा था। यह सवाल उसने एक कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव से पूछा था।

एक इराकी शरणार्थी के तौर पर अमरीका आकर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे खरलदीन मखजूमी को कैलिफोर्निया में साउथवेस्ट एयरलाइन्स के विमान से उस समय बाहर निकाल दिया गया जब किसी दूसरे यात्री ने उसे अरबी में बातचीत करते सुना।

मखजूमी को लास एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से ओकलैंड ले जाया गया। उसने बगदाद में अपने एक चाचा को उस कार्यक्रम के बारे में बताने के लिए फोन किया था जिसमें वह शामिल हुआ था।

इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून का एक संबोधन था। न्यूयार्क टाइम्स ने मखजूमी के हवाले से लिखा है कि मैं उस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित था, इसलिए मैंने इस बारे में बताने के लिए अपने चाचा को फोन किया। बातचीत का समापन मखजूमी और उसके चाचा ने परंपरागत तरीके से करते हुए कहा इंशाल्लाह।

उसने अपने चाचा को बताया कि किस तरह उसने खड़े हो कर महासचिव से इस्लामिक स्टेट के बारे में सवाल पूछा था । एयरलाइन के एक बयान में कहा गया है कि समीपवर्ती यात्री ने मखजूमी की बातचीत सुनी और उसे खतरा महसूस हुआ।

जब विमान में सहयात्री से उसने नजरें मिलाई तो वह महिला यात्री अपनी सीट छोड़कर विमान के अगले हिस्से की ओर चली गई।