जालंधर। जम्मू कश्मीर से चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को जालंधर रेलवे स्टेशन पर रोक कर जांच की जा रही है।
पुलिस व आरपीएफ द्वारा ट्रेन की एक-एक बोगी की डॉग स्कॉयड के साथ जांच की जा रही है। जालंधर कैंट के एसीपी मुकेश कुमार के अनुसार जम्मू कश्मीर से चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली है। जिसके बाद ट्रेन को जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है।
सभी सवारियों को ट्रेन से नीचे उतार लिया गया है। ट्रेन को खाली कराने के बाद सभी बोगियों की बारीकी से जांच की जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया लिया गया है। अभी जांच चल रही है।