राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अर्चनासिंह ने जिला कलक्टर राजसमन्द का पद ग्रहण किया। जिला कलक्टर कार्यालय में बुधवार को नव पदस्थापित जिला कलक्टर अर्चनासिंह के स्वागत एवं निवर्तमान जिला कलक्टर कैलाशचन्द वर्मा के स्थानान्तण के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित हुआ।
वर्मा ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग का ही परिणाम रहा कि राजसमन्द कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर सका है।
नव नियुक्त जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार के फ्लेगशीप कार्यक्रमों एवं योजनाओं को प्राथमिकता से लेकर कार्य किया जाएगा और आरोग्य राजस्थान के तहत महिला स्वास्थ्य तथा स्वच्छ भारत मिशन अभियान में जिले को खुले में शौचमुक्त घोषित करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व की भांति नई ऊर्जा के साथ काम करने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निवर्तमान जिला कलक्टर कैलाशचन्द वर्मा का फूलमालाओं से लाद कर उन्हें विदाई दी।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक, जिला रसद अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
राजसमन्द की दूसरी महिला जिला कलक्टर
भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2008 बेच की अधिकारी अर्चनासिंह मूलत: उत्तरप्रदेश की है। वे चूरू जिला कलक्टर पद से स्थानान्तरण पर राजसमन्द आई है। सिंह इससे पूर्व कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव, रीको में एक्ज्यूटिव डाइरेक्टर, अतिरिक्त आयुक्त आदि पदों पर भी सेवाएं दे चुकी है।
उल्लेखनीय है कि अर्चना सिंह राजसमन्द जिले की दूसरी महिला जिला कलक्टर है। इससे पूर्व किरण सोनी गुप्ता वर्ष 1997-98 मंद जिला कलक्टर पद पर सेवाएं दे चुकी है।