ब्यूनस आयर्स। अनुशासन की कसौटी में कसे होने के कारण ही खेलों के विविध आयामों को इतनी ख्याती मिली। मगर अब खेलों की यह असली पहचान ही खोती जा रही है। तभी तो आजकल के खेलों में अक्सर खिलाडिय़ों को आपस में झगड़ते हुए देखा जाता हैं। तो कुछ को अंपायर या रेफरी से बदसलूकी करते देखा जा सकता हैं।
इसकी बानगी ब्यूनस आयर्स में खेले गए एक फुटबॉल मैच में भी देखने को मिला। जहाँ एक रेफरी ने जब किसी प्लेयर को रेड कार्ड दिखाया और उस खिलाड़ी ने गुस्से में आकर रेफरी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
अर्जेंटीना के स्थानीय क्लब मैच के दौरान रेड कार्ड दिखाए जाने से नाराज एक फुटबॉलर ने मैदान पर ही रेफरी को गोली मार दी जिसकी कुछ देर बाद अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कोरडोबा में स्थानीय टीमों के बीच मैच चल रहा था, जब 48 वर्षीय रेफरी सीजर फ्लोरेस ने एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया।
वह युवा खिलाड़ी अपने साथियों से रिवॉल्वर लेकर वापस मैदान में पहुंचा और उसने निर्दयतापूर्वक रैफरी पर दनादन तीन गोलियां दाग दीं।
रेफरी के सिर, सीने और गर्दन पर गोलियां दागी। रेफरी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां कुछ देर बार उसकी मौत हो गई। आरोपी खिलाड़ी मैदान से भागकर फरार चल रहा है और उसकी तलाश की जा रही है।