कोलकाता। अमृतसर मेल में सेना के जवानों की बदसलूकी के मामले में सेना की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में सेना पुलिस ने जीआरपी से सारी जानकारी ले ली है और छानबीन शुरू कर दी है।
इसके साथ-साथ मंगलवार और बुधवार को सेना पुलिस के अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इससे साफ़ हो जाता है कि जीआरपी अधिकारियों को इस कार्रवाई में काफी मदद मिल रही है। सेना के अधिकारियों ने साफ़ बता दिया है कि वो किसी तरह के भी नियमो के उल्लंघन को स्वीकार नहीं करेंगे और इस मामले की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामले की कार्रवाई के साथ-साथ सेना ने अन्य दो आरोपित जवानों की तलाशी भी शुरू कर दी है। सेना के साथ-साथ जीआरपी भी इन दोनों सेना के जवानों को ढूंढने में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार हावड़ा से छुटने वाली अमृतसर मेल में एक नाबालिग के साथ दो सेना के जवानों पर बलात्कार करने का आरोप है।
इन दोनों का साथ देने वाला जवान फोर्ट विलियम आर्मी कैंप के जनरल का ड्राईवर था और मंगलवार को हावड़ा अदालत में हुई पुलिस कार्यवाई में जज ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। नाबालिग ने मंगलवार को कोर्ट में कैमरा ट्रायल भी किया, जिससे इस केस से जुड़े हुए कई सवालों के जवाब साफ़ हो गए।