Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शिमला : रेप आरोपी कर्नल को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा – Sabguru News
Home Headlines शिमला : रेप आरोपी कर्नल को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

शिमला : रेप आरोपी कर्नल को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

0
शिमला : रेप आरोपी कर्नल को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
Army colonel arrested for rape sent to 3-day police custody in Shimla
Army colonel arrested for rape sent to 3-day police custody in Shimla
Army colonel arrested for rape sent to 3-day police custody in Shimla

शिमला। अपने साथी अधिकारी की बेटी के साथ रेप के मामले में गिरफ्तार सेना के एक कर्नल को यहां गुरुवार को एक अदालत ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

लेफ्टिनेंट कर्नल की 21 वर्षीय दत्तक पुत्री ने यहां सेना प्रशिक्षण कमान में तैनात 56 वर्षीय आरोपी के खिलाफ 20 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेफ्टिनेंट कर्नल भी एआरटीआरएसी में तैनात हैं।

प्रारंभिक जांच के बाद भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और कर्नल को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया।

अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि कर्नल ने उन्हें अपने निवास पर यह कहकर बुलाया कि वह उनकी मुलाकात मॉडलिंग उद्योग से जुड़े लोगों से कराएगा।

उन्होंने कर्नल पर जबरदस्ती शराब पिलाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। कर्नल ने यह भी कहा कि अगर पीड़िता ने इस अपराध के बारे में किसी को बताया तो वह पीड़िता के पिता का करियर बर्बाद कर देगा।

पुलिस अधीक्षक सौम्या संबासिवन ने कहा कि युवा महिला की चिकित्सा रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस ने आरोपी अधिकारी की पहचान का खुलासा नहीं किया है। पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि महिला की शिकायत की जांच चल रही है।

https://www.sabguru.com/army-colonel-arrested-in-shimla-for-allegedly-raping-his-juniors-daughter/