श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में उड़ी सेक्टर में सेना ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया।
रक्षा सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा पर ‘नो-मैंस लैंड’ (नियंत्रण रेखा का वह क्षेत्र जहां दोनों तरफ की सेना किसी को जाने की इजाजत नहीं देती) में पड़े हैं।
सूत्र ऐसे हमलों को नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की कायराना हरकत करार देते हैं, जो खासकर जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में एक मई को बीएटी के हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।
भारतीय सेना ने कहा है कि आतंकवादियों के समूहों द्वारा ऐसे हमले पाकिस्तानी सेना के निर्देश और उनके द्वारा कवर फायरिंग की आड़ में कराए जाते हैं।