जम्मू। बीते दो दिनों तक शांत रहने के बाद पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई क्षेत्र में एक बार फिर पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रात दो बजे से गोलीबारी करना शुरू कर दी।
भारतीय सुरक्षाबल भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं। दोनों ओर से सुबह तक गोलीबारी जारी है जिसमें मेंढर सेक्टर में सेना के एक जवान के शहीद होने की सूचना है।
उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ दिनों से अंतराष्ट्रीय व नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में 12 नागरिक मारे जा चुके हैं, 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं जबकि 90 लोग घायल हो चुके हैं।
लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर में लगती अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने रेंजर्स की जगह धीरे-धीरे पाक सेना को तैनात कर दिया है। सीमा पर पाक सेना को तैनात करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुर्ह।
खुफिया एजेंसियों व सीमा सुरक्षाबलों के अनुसार कठुआ से लेकर अखनूर तक पाकिस्तान ने रेंजर्स के साथ-साथ सेना की तैनाती शुरू कर दी है जो रेंजर्स के साथ मिलकर भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी कर रही है।
खुफिया एजेंसियों की सूचना के अनुसार पाक सेना ने भारी हथियारों, टैंकों व तोपों को शक्करगढ़ में तैनात किया है जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर से लगातार तनाव बढ़ रहा है।
रविवार को पुंछ सेक्टर के मेंढर में पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में सेना का एक जवान के शहीद होने की खबर है।