बूंदी। रेलवे तिराहे पर शनिवार सुबह आर्मी के ट्रक और नैनो गाड़ी में हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया, जिसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नैनो के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसमें सवार सभी लोग पिचक गए वहीं घायल बालक और अन्य मृतक एक तरफ जा गिरे। नैनो का आधा हिस्सा आर्मी ट्रक के नीचे जाकर पिचक गया। जिसको जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, एएसपी राजेश यादव, सी.ओ भंवर सिंह शोखावत,सदर सी.आई अनीस अहमद आदि मौके पर पहुंच गए।
मातम में जा रहे थे
पुलिस उपाधीक्षक भंवर सिंह शेखावत ने बताया कि नैनो कार में सवार लोग कोटा में मुस्लिम परिवार के यहां हुई मौत में बैठने जा रहे थे। वहीं आर्मी का ट्रक कोटा से देवली होते हुए नसीराबाद जा रहा था।
इनकी हुई मौत
हादसे में नैनो में सवार सांगानेर निवासी राधेश्याम (55) पुत्र कन्हैयालाल, नमृता (50) पत्नि राधेश्याम, रोटेडा कापरेन निवासी भानु रसिन्द्ररा (50) पत्नि मंजूर, शाबिना बानो (32) पत्नि अब्दुल रसीद , अरमान (7) पुत्र अब्दुल रसीद की मृत्यु हो गई। जबकि रोटेडा कापरेन निवासी नौ वर्षीय रहमान पुत्र अब्दुल रसीद घायल है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।