Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सेना के सुपुर्द होगा जालोर, प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की करेगी मदद – Sabguru News
Home Breaking सेना के सुपुर्द होगा जालोर, प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की करेगी मदद

सेना के सुपुर्द होगा जालोर, प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की करेगी मदद

0
सेना के सुपुर्द होगा जालोर, प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की करेगी मदद
flood condition in jalore
flood condition in jalore

सबगुरु न्यूज-जालोर। जल प्लावन के कारण आसपास के जिलों और जिले के ही गांवों व तहसीलों से पूरी तरह से कट चुके जालोर के लोगों की मदद के लिए मंगलवार को सेना पहुंचेगी।

सांसद देवजी पटेल ने सबगुरु न्यूज को दूरभाष पर बताया कि जोधपुर की भगत की कोठी से सेना की 50 जवानों की टुकडी ट्रेन के एक रेक से जालोर पहुंचेगी। भगत की कोठी से समदडी भीलडी होते हुए यह रेक जालोर तक पहुंचेगा। बाढ राहत में पारंगत सेना की यह टुकडी साजो सामान से पूरी तरह से लेस होगी।

जालोर पहुंचकर मंगलवार को यह पानी में फंसे लोगांे को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा पाएगी। उल्लेखनीय है कि लगातार बारिश और नदियों मंे तेज गति से लगातार पानी बहने से ना तो हेलीकाॅप्टर पानी में फंसे लोगों को निकाल पा रहा है और न ही एनडीआरएफ काम कर पा रही है।

पटेल ने बताया कि जालोर भेजने के लिए इस रैक का मेंटीनेंस किया जा रहा है। रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है, जिससे बिना किसी समस्या के यह रैक जालोर तक पहुंच जाए।