कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस. कर्णन चौथे दिन रविवार को भी अस्पताल में भर्ती रहे। चिकित्सकों का कहना है कि अब उनकी हालत स्थिर है।
न्यायाधीश कर्णन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसएसकेएम के निदेशक अजय कुमार रे ने कहा कि उनकी हालत शाम (शनिवार) से स्थिर बनी हुई है। प्रेसीडेंसी सुधार गृह के एक सूत्र ने कहा कि कर्णन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
सूत्र ने कहा कि कर्णन चिकित्सकों की निगरानी में हैं। मेरे पास उनकी बीमारी के बारे में या उन्हें किस तरह का इलाज दिया जा रहा है, इस बारे में कोई सूचना नहीं है।
सेवानिवृत्त न्यायाधीश को 20 जून को अदालत की अवमानना के मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी अधिकारियों द्वारा कोयंबटूर से गिरफ्तार कर चेन्नई से कोलकाता बुधवार को लाया गया और उन्हें प्रेसीडेंसी सुधार गृह भेज दिया गया।
सर्वोच्च न्यायालय ने नौ मई को विवादित न्यायाधीश को छह महीने की सजा सुनाई थी और इसके बाद वह गिरफ्तारी तक लापता रहे थे।
न्यायाधीश कर्णन को देश के प्रधान न्यायाधीश व उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ उनके बयान के लिए अवमानना का दोषी पाया गया था। कोलकाता से चेन्नई जाने के बाद वह गायब रहे। वह इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्त हुए।