सबगुरु न्यूज-माउण्ट आबू। माउण्ट आबू में महिला के माध्यम से बलात्कार का आरोप लगाने का डर बनाकर तीस लाख रुपये की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार जोधपुर के पत्रकार मोइनुल को भी न्यायालय ने शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
इस मामले की जांच कर रहे पाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपला यादव ने बताया कि इस मामले में गत शुक्रवार को मोइनुल हक और इस साजिश में शामिल महिला शिवानी को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें माउण्ट आबू न्यायालय में पेश करके गत शनिवार को पांच दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया था।
रिमांड के दौरान घटना स्थलों को जायजा लेने के अलावा जोधपुर में मोइनुल हक के घर से चार लाख और महिला शिवानी के यहां से एक लाख रुपये भी बरामद किए गए। रिमाण्ड अवधि पूर्ण होने पर गुरुवार को दोनों को आबूरोड न्यायालय में पेश किया गया, जहां से शिवानी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया और मोइनुल का एक दिन का रिमाण्ड और मांगा गया। रिमाण्ड अवधि पूर्ण होने पर शुक्रवार को मोइनुल को फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
-अभी भी फरार हैं थानेदार सहित चार आरोपी
इस प्रकरण के प्रमुख सूत्रधारों में शामिल माउण्ट आबू के तत्कालीन थानाधिकारी रामचंद्रसिंह समेत शेष तीन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इन चारों के हाथ लगने के बाद पुलिस को इस मामले में और जानकारियां मिल पाएंगी। इन्हें ढूंढऩे के लिए पुलिस दल भेजे हुए हैं।
related news….
https://www.sabguru.com/ig-transferes-mount-abu-sho-to-police-line-on-complents/
https://www.sabguru.com/read-how-co-accused-with-mount-abu-trap-the-richs/
https://www.sabguru.com/police-discover-the-fortuner-used-in-high-profile-case/
https://www.sabguru.com/police-recover-5-lakh-rupee-from-house-of-accused/
https://www.sabguru.com/fir-lodged-against-former-mount-abu-sho-in-mount-abu/