Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टैंगो नृत्य करते समय घुटना तुडा बैठे अरशद वारसी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टैंगो नृत्य करते समय घुटना तुडा बैठे अरशद वारसी

टैंगो नृत्य करते समय घुटना तुडा बैठे अरशद वारसी

0
टैंगो नृत्य करते समय घुटना तुडा बैठे अरशद वारसी
Arshad Warsi suffers from knee injury
Arshad Warsi suffers from knee injury
Arshad Warsi suffers from knee injury

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को घुटने में चोट लग गई है। वह अस्पताल में हैं और उन्हें दो सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है।

अभिनेता ने मुंबई से एक संदेश में कहा कि मैं टैंगो नृत्य कर रहा था, जब मुझे चोट लग गई। मुझे दो सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी गई है, जो मेरे लिए बहुत मुश्किल है। बहुत दवाइयां लेनी पड़ रही हैं।

49 वर्षीय अभिनेता ने बुधवार को टिवट्र पर एक पोस्ट में लिखा कि कल घुटने में चोट लगी, अस्पताल में हूं.. ठीक हो रहा हूं।

मातृत्व शानदार अनुभव रहा है : आयशा टाकिया
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
खामियां हमें इंसान बनाती हैं : जैकलिन फर्नांडीस
केटी प्राइस ने बेटी को दिखाई अपनी टॉपलेस तस्वीर
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें

अभिनेता ने एक अन्य तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका चोटिल पैर नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा, “दर्द भरी टांग। टैंगो करते वक्त चोटिल।”

‘इश्किया’ के अभिनेता ने अपने चिकित्सक की एक तस्वीर भी साझा की और लिखा कि मेरे डॉक्टर, डॉ. अली ईरानी, एक अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट और उससे भी ज्यादा बेहतरीन इंसान.. आपका धन्यवाद।

अभिनेता को ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों में उनकी हास्य भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने ‘इश्किया’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।