कोटा। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर 14-15 जनवरी को कोटा में रहेंगे।
पहले दिन दशहरा मैदान में आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े सदस्यों तथा संभाग के प्रबुद्धजनों के लिए ज्ञान-ध्यान का आयोजन होगा वहीं दूसरे दिन कामर्स कालेज ग्राउंड में कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए विज्ञान आध्यात्म संगम होगा। जिसमें श्रीश्री रविशंकर छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट कार्डिनेटर विवेक अग्रवाल ने बताया कि 14 जनवरी को श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में में दशहरा मैदान में शाम को 5 से 8 बजे तक उमंग कार्यक्रम होगा।
15 जनवरी को सुबह 8.30 बजे से कॉमर्स कालेज में उत्साह कार्यक्रम होगा। ये केवल छात्रों और कोचिंग फेकल्टी के लिए होगा। सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कार्यक्रम में पहुंचेगी।
11.30 से 12.30 बजे तक प्रश्नकाल होगा। ये कार्यक्रम चैनल्स आर्ट ऑफ लिविंग की वेबसाइट के माध्यम से 120 देशों में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।