नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दायर दीवानी मानहानि के मामले में मंगलवार को गवाही दी।
अरुण जेटली हाईकोर्ट के ज्वायंट रजिस्ट्रार के सामने दोपहर दो बजे पेश हुए और अपनी याचिका के पक्ष में दिए गए दस्तावेजों की पुष्टि की।
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं ने अरुण जेटली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार किए जिसके बाद जेटली ने मानहानि की याचिका दायर कर दस करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा।
मामले की अगली सुनवाई अगले साल 6 मार्च को होगी जिसमें अरुण जेटली से अरविंद केजरीवाल के वकील जिरह करेंगे।
मानहानि मामले में केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी से छूट
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है।
हाईकोर्ट ने केजरीवाल से कहा कि वह ट्रायल कोर्ट में एक हलफनामा दें कि उनकी अनुपस्थिति में कोर्ट को अपनी प्रक्रिया आगे बढ़ाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर ट्रायल कोर्ट को लगेगा कि आपकी वजह से अनावश्यक विलंब हो रहा है तो हाईकोर्ट अपने आदेश में सुधार करेगी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल की उस दलील को खारिज कर दिया था कि उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले पर स्टे लगाया जाए। सुप्रीम कोर्ट से पहले हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।