Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आधार कार्ड पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला सही दिशा में : जेटली - Sabguru News
Home Delhi आधार कार्ड पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला सही दिशा में : जेटली

आधार कार्ड पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला सही दिशा में : जेटली

0
आधार कार्ड पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला सही दिशा में : जेटली
arun jaitley says Supreme Court order on making aadhar card voluntary is a positive step forward
arun jaitley says Supreme Court order on making aadhar card voluntary is a positive step forward
arun jaitley says Supreme Court order on making aadhar card voluntary is a positive step forward

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि आधार कार्ड के बारे में सुप्रीमकोर्ट का फैसला एक सकारात्मक दिशा में प्रगति है और इससे इसके स्वैच्छिक उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।

शीर्ष न्यायालय ने गुरुवार को दिए एक फैसले में लोगों को मनरेगा, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सभी तरह की पेंशन योजनाओं और भविष्य निधि योजना के मामले में स्वैच्छिक तरीके से आधार कार्ड के इस्तेमाल की अनुमति दी है।

जेटली ने ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आधार कार्ड के स्वैच्छिक इस्तेमाल की अनुमति दिया जाना एक सकात्मक कदम है।

विशिष्ट पहचान संख्या वाले आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकार लोगों के बैंक खातों में सब्सिडी के सीधे हस्तांतरण किये जाने के लिए करती है। आधार कार्ड के इस्तेमाल से सब्सिडी दुरपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने भी आधार कार्ड पर आए उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि इससे लोगों को कर्ज मिलने में आसानी होगी और यह वित्तीय समावेश के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।

उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के बारे में उच्चतम न्यायालय का फैसला बैंकिंग सेवाओं में काफी मददगार होगा और वित्तीय समावेशी कार्यक्रम को बढ़ाना आसान होगा।