Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
arun jaitley seeks congress support to pass GST
Home Delhi जीएसटी: केंद्र ने कांग्रेस के साथ बैठक कर समर्थन मांगा

जीएसटी: केंद्र ने कांग्रेस के साथ बैठक कर समर्थन मांगा

0
जीएसटी: केंद्र ने कांग्रेस के साथ बैठक कर समर्थन मांगा
arun jaitley seeks congress support to pass GST
arun jaitley seeks congress support to pass GST
arun jaitley seeks congress support to pass GST

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने लंबे समय से अटके वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक को संसद के आगामी मनसून सत्र में पारित कराने के लिए विपक्ष से समर्थन के लिए शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं से बात की। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उपनेता आनंद शर्मा से संसद परिसर में मुलाकात की। जीएसटी पर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि हम सहमति चाहते हैं। जीएसटी पर फिर बैठक होगी।

केंद्र की कांग्रेस के नेताओं से यह मुलाकात सरकार के उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें प्रमुख विपक्षी दल को साथ लाकर महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने में समर्थन की दरकार करना है।

जीएसटी पर मतभेद दूर करने के लिए सरकार के साथ बैठक के बाद आजाद ने कहा कि हां, हमने बातचीत की है, हम मिल रहे हैं। उनके साथ बैठक किए बिना और कुछ तय किए बिना मैं कुछ नहीं कह सकता। हमें अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ भी बातचीत करनी होगी।