Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Arunachal crisis : Nabam Tuki Resigns, khandu stakes, governor yet to respond
Home Northeast India Arunachal Pradesh अरुणाचल : फ्लोर टेस्ट के पहले नबाम तुकी का सीएम पद से इस्तीफा

अरुणाचल : फ्लोर टेस्ट के पहले नबाम तुकी का सीएम पद से इस्तीफा

0
अरुणाचल : फ्लोर टेस्ट के पहले नबाम तुकी का सीएम पद से इस्तीफा
Arunachal crisis : Nabam Tuki Resigns, khandu stakes, governor yet to respond
Arunachal crisis : Nabam Tuki Resigns, khandu stakes, governor yet to respond
Arunachal crisis : Nabam Tuki Resigns, khandu stakes, governor yet to respond

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को फ्लोर टेस्ट के पहले मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुकी को शनिवार अपराह्न विधानसभा में बहुमत साबित करना था लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस के पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। खांडू को 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त होने की बात कही जा रही है।

नबाम तुकी ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि अब राज्य को युवा नेतृत्व की जरूरत है। इसके पहले उन्होंने सुबह 9 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया।

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। कांग्रेस के 20 बागी विधायकों ने संकेत दिए हैं कि पार्टी यदि नेतृत्व बदलती है, तो वो पार्टी में फिर लौट सकते हैं।

उधर भाजपा सूत्रों की मानें तो फ्लोर टेस्ट के दौरान स्पीकर रेबिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक यदि बीजेपी और पुल रेबिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है, तो उन्हें खुद का भी वोट साबित करना होगा।

इससे पहले नबाम तुकी ने राज्यपाल से बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय मांगा था, लेकिन शुक्रवार को राज्यपाल तथागत राय ने तुकी को शनिवार को ही बहुमत साबित करने के लिए कहा है।