Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में चार विधेयक पारित – Sabguru News
Home Northeast India Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में चार विधेयक पारित

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में चार विधेयक पारित

0
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में चार विधेयक पारित
Arunachal Pradesh assembly passes Four bills
Arunachal Pradesh assembly passes Four bills
Arunachal Pradesh assembly passes Four bills

इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सत्र के चौथे दिन मंगलवार को चार सरकारी विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया। इन सभी को सदन में चर्चा के लिए गत 14 अक्टूबर प्रस्तुत किया गया था।

अरुणाचल प्रदेश विस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का वेतन और भत्ता (संशोधन) विधेयक , अरुणाचल प्रदेश मंत्री वेतन और भत्ता (संशोधन ) विधेयक और अरुणाचल प्रदेश विस सदस्य का पेंशन, वेतन और भत्ता (संशोधन ) विधेयक 2017 बिलों को संसदीय कार्य मंत्री बामांग पेलिक्स ने बीते 14 अक्टूबर को सत्र में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया था।

चौथा बिल अरुणाचल प्रदेश राज्य सड़क (विनियमन एव विकास) विधेयक 2015 को भी पारित सदन ने पारित कर दिया। इस विधेयक को उप मुख्यमंत्री चौना मीन ने प्रस्तुत किया था।