इटानगर। अरूणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिला के भालुकपुंग अंतर्गत सेला क्षेत्र में लगभग 300 मीटर गहरी खाई मे एक ट्रक के पलट जाने से ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस सोमवार को दो शवों को खाई से बाहर निकालने में सफल हुई है। भालुकपुंग थाने के ओसी केएस सांगहारा ने बताया कि घटना बीते 26 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे के आसपास घटी।
पुलिस को इसकी खबर 27 नवम्बर को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया। पुलिस को शवों को ढूंढने में तीसरे दिन सोमवार को सफलता मिली।
काफी महेनत के बाद दो शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीसरे शव की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। खाई से बाहर निकाले गए शवों की पहचान बुद्धा तमांग और प्रदीप कामांग के रूप में की गई है। तीसरे व्यक्ति का पता नहीं चल सका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक (एएस-12ई-1401) पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) का सामान लेकर असम के चारीदुआर से अरुणाचल सेप्पा जा रहा था। ट्रक में ड्राइवर समेत कुल तीन लोग सवार थे।
भालुकपुंग थाना में केस न.12/16 अंडर सेक्शन 279/308/ 427 अइपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।