नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली विधायकों के वेतन भत्ते बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
सूत्रों से मिली जानाकारी के अनुसार शुक्रवार रात को केजरीवाल के आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने विधायकों के वेतन और भत्तों में वृद्धि को मंजूरी दी है। इसके बाद सरकार अब स्वीकृत प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजेगी। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि कि वेतनवृद्धि कितनी होगी।
जानकारी हो कि विधायकों का वेतन व भत्ते बढ़ाने के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने ढाई महीने पहले विधानसभा की वेतन भत्ता समिति से संस्तुति लेने की जगह विशेषज्ञों की समिति बनाकर विधायकों को दिए जाने वाले वेतन को बढ़ाने संबंधी सलाह मांगी थी।
इस समिति ने विधायकों का वेतन 84 हजार से बढ़ाकर करीब ढाई लाख रुपये करने का प्रस्ताव अध्यक्ष को सौंप दिया था। समिति ने पूर्व विधायकों की पेंशन भी दोगुनी कर 15 हजार रुपये प्रतिमाह करने की सिफारिश की थी।
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि दिल्ली सरकार के फैसले ही विधायकों के वेतन और भत्ते बढ़ जाएंगे। इस फैसले पर अभी दिल्ली के उप-राज्यपाल और फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय की मुहर लगनी बाकी है।