नई दिल्ली। दिल्ली की निचली अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठा हलफनामा दाखिल करने के एक मामले में जमानत दे दी है।
कोर्ट ने केजरीवाल को दस हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। मामले की अगली सुनवाई सात अप्रेल को होगी।
दरअसल एन. सक्सेना और अनुज अग्रवाल ने एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने जानबूझकर 2013 के विधानसभा चुनाव में अपने बारे में जानकारी छुपाई थी।
केजरीवाल ने अपने गाजियाबाद के निवास को हलफनामे में छुपाया था। इसके पहले दोनों याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ये मांग की थी कि केजरीवाल के नामांकन पत्र को रद्द किया जाए।
लेकिन हाईकोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि निचली अदालत में याचिका दायर करें जिसके बाद निचली अदालत में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इसके पहले केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी।