नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर मानसिक संतुलन खो बैठने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी पर प्रतिक्रिया देते हुए हरसिमरत कौर ने बुधवार को संसद परिसर में कहा कि केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया, दिल्ली में 67 सीट आई तो ठीक, अब पंजाब ने उन्हें टोपी पहना के घर भेज दिया।
हरसिमरत ने कहा कि बाहर से आकर हमारे घर में जो डेरा लगाना चाहते थे उनको जनता ने बाहर निकाला। हम चुनाव हारे, लेकिन फिर भी हमें 31 प्रतिशत वोट मिला। इसका मतलब है कि पंजाब के लोगों का अभी भी हम पर भरोसा है।
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हार पर शक जताया है कि कहीं पंजाब में ईवीएम के जरिए आम आदमी पार्टी के वोट बीजेपी-अकाली गठबंधन के खाते में तो नहीं चला गया, जिससे कांग्रेस जीत गई।
दरअसल 11 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद कई नेताओं ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी किए जाने का दावा किया था और जांच की मांग की थी।
इनमें बसपा प्रमुख मायावती, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरजेडी नेता लालू यादव प्रमुख थे। इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री को एमसीडी चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की सलाह दी थी।