नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें डरना चहाते हैं, धमकाना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं इसलिए प्रधानमंत्री के इशारे पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने (एसीबी) केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पीएम के इशारे पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। मोदीजी मानते हैं कि उनकी लड़ाई सीधे मेरे साथ है। मैं एफआईआर से नहीं डरने वाला हूं। मोदी के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा हूं।
केजरीवाल ने सवाल किया प्रधानमंत्री मोदी ऩे उनके एफआईआर क्यों दर्ज कराई है? प्रधानमंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर नहीं कराई? इसका मतलब है कि उनकी लड़ाई सीधे मेरे खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि टैंकर घोटाले मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उन्हें डराने की कोशिश है। केजरीवाल ने दावा कि अत्याचार के खिलाफ वे आवाज उठाएंगे और किसी से नहीं डरेंगे।
इससे पहले एसीबी ने इस वॉटर टैंकर घोटाले में सोमवार को एफ़आईआर की थी। एफआईआर में केजरीवाल और शीला दीक्षित दोनों का नाम हैं।