नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चुनाव आयोग से मिलकर इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों में कथित गड़बड़ी के संबंध में अपनी चिंताओं से अवगत कराया और भविष्य में ईवीएम की जगह मतपत्रों से मतदान कराने की मांग की।
चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के संबंध में अपने संदेहों के समर्थन में मध्यप्रदेश के भिंड में चुनाव आयोग द्वारा हाल में इन मशीनों के परीक्षण किए जाने का हवाला दिया।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षण के दौरान ईवीएम से जुड़ी वीवीपीएटी मशीनों में से केवल भारतीय जनता पार्टी के ही पर्चे आखिर कैसे निकले। उन्होंने कहा कि खुद आयोग ने इस बारे में भिंड के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
केजरीवाल ने कहा कि जब भिंड में ऐसा हो सकता है तो अन्य जगहों पर ऐसा नहीं होगा इसकी क्या गांरटी है इसलिए वह निगम चुनाव में ईवीएम मशीनों के स्थान पर मतपत्राें से मतदान कराने की मांग कर रहे हैं।