Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
aap releases manifesto to entice youth in punjab
Home Chandigarh सरकार बनी को एक साल में पंजाब से नशे का खात्मा : केजरीवाल

सरकार बनी को एक साल में पंजाब से नशे का खात्मा : केजरीवाल

0
सरकार बनी को एक साल में पंजाब से नशे का खात्मा : केजरीवाल
arvind kejriwal releases 51 point aap manifesto to entice youth in punjab
arvind kejriwal releases 51 point aap manifesto to entice youth in punjab
arvind kejriwal releases 51 point aap manifesto to entice youth in punjab

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने रविवार को अमृतसर में पंजाब के युवाओं हेतु 51 बिन्दुओं वाला घोषणा-पत्र (यूथ मैनीफैस्टो) जारी करते हुए वादा किया कि वह राज्य में आप पार्टी की सरकार स्थापित होने के एक माह के भीतर नशों की आपूर्ति का क्रम पूर्णतया समाप्त कर देंगे।

केजरीवाल ने पार्टी का यूथ मैनीफैस्टोज जारी करते हुए कहा कि हम न केवल नशों की आपूर्ति के क्रम का पूर्णतया खात्मा करेंगे, अपितु नशे आपूर्तिकारों हेतु मृत्यु तक आजीवन कारावास का दण्ड भी सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही नशों से पीडि़त व्यक्तियों को जीवन की मुख्य-धारा में लाने हेतु उनका पुनर्वास किया जाएगा। घोषणा-पत्र समिति के मुख्य कंवर संधू तथा पार्टी के युवा विंग के मुख्य हरजोत बैंस भी इस समय मौजूद थे।

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं करेगी तथा कोई भी सरकारी ठेका किसी सांसद या विधायक या उनके सम्बन्धियों को आबंटित नहीं किया जाएगा तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे ठेके राज्य के युवाओं को दिए जाएं।

केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों को सभी सेवाएं एक निश्चित समय-सीमा में उपलब्ध हुआ करेंगी तथा युवाओं हेतु 25 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी, फिर युवाओं को नौकरियां ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी, अपितु वे रोजगार-दाता बन जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिकों की तर्ज पर पंजाब देहाती स्वास्थ्य क्लीनिकज खोले जाएंगे, जहां उपचार, औषधि व लैबारेटरी टैस्ट जैसी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि पहले पंजाब के बड़े शहरों में वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा फिर यह सुविधा समस्त राज्य में उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही राजकीय विद्यालयों को अपग्रेड करके निजी विद्यालयों के समान बनाया जाएगा, ताकि निर्धन से निर्धन भी अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकें।

कंवर संधु ने कहा कि युवाओं को ठेके के आधार पर भर्ती करने के स्थान पर उन्हें प्रोबेशन (प्रशिक्षण) के समय भी संपूर्ण वेतन दिए जाएंगे। विदेशी रोजगार कल्याण बोर्ड स्थापित किया जाएगा, जो युवाओं को विदेश जा कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा।

संधू ने कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा हेतु 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा तथा सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन देने के इच्छुक युवाओं को कोई आवेदन-शुल्क नहीं देना होगा।

संधू ने घोषणा की है कि पंजाब में खेलों को उत्साहित करने हेतु पंजाब ओलंपिक मिशन प्रारंभ की जाएगी तथा आम आदमी पार्टी की सरकार ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीत कर लाने वाले खिलाडिय़ों को पांच करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को चार करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर देगी।

राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में तीन खेल महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ पंजाब में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। राज्य के दोआबा क्षेत्र में कांशी राम यूथ स्किल युनिवर्सिटीज (कांशी राम युवा कौशल विश्वविद्यालय) स्थापित की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अध्यापकों को पढ़ाने के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य न दिए जाएं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई का कोई हर्जा न हो।