पाली। आर्यवीर दल पाली के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार शाम लाखोटिया गार्डन स्थित दयानंद व्यायामशाला में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन उपदेशक केशव देव शर्मा ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने हाथी और महावत का उदाहरण देकर भक्ति भाव को समझाया। हाथी और महावत के बीच युद्ध के संवाद का उल्लेख करते हुए वताया कि कैसे जनचेतना जाग्रत हुई।
उसके बारे में भजन के माध्यम से बहुत ही सुगम तरीके से बताया इस अवसर पर सत्यव्रत सामवेदी जयपुर, हरि गोपाल सोनी, मुरलीधर गौड़, मनोहर तिवारी सहित आर्यवीर एवं शहरवासी उपस्थिति थे। मंच संचालन ओम आचार्य फालना ने किया।