दमिश्क। सीरियाई शहर अल-रक्का में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के के खिलाफ अभियान में पांच दिनों के अंदर 16 बच्चों और नौ महिलाओं सहित 79 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन स्थित निगरानीकर्ता, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स (एसओएचआर) ने रविवार को चेताया कि अमरीकी-नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन द्वारा की गई बमबारी में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इन हमलों में पांच नाबालिगों और तीन महिलाओं सहित 24 लोगों की मौत हो गई है।
एसओएचआर ने कहा कि शनिवार को मारे गए लोगों में 15 लोग इंटरनेट कैफे के अंदर थे और बाकी एनजीओ कार्यकर्ता थे।
आईएस का मुख्य गढ़ माने जाने वाले अल-रक्का में पिछले सप्ताह कुर्द-नेतृत्व वाले सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों के कमान के तहत जमीन पर कार्रवाई शुरू की गई थी।