Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कोर्ट की मनाही के बाद भी आसाराम की मीडिया से बात – Sabguru News
Home India City News कोर्ट की मनाही के बाद भी आसाराम की मीडिया से बात

कोर्ट की मनाही के बाद भी आसाराम की मीडिया से बात

0
कोर्ट की मनाही के बाद भी आसाराम की मीडिया से बात
asaram bapu speaks to media despite high court warning, claims he might have cancer
asaram bapu speaks to media despite high court warning, claims he might have cancer
asaram bapu speaks to media despite high court warning, claims he might have cancer

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की चेतावनी के बावजूद एक किशोरी के यौन उत्पीडऩ के आरोपी प्रवचनकर्ता आसाराम ने यहां मीडिया से बात की।

वहीं, शनिवार को आसाराम से जुड़े मुकदमे के ट्रायल में प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि जांच अधिकारी अदालत में पेश नहीं हुए।

उच्च न्यायालय द्वारा मीडिया से बात न करने की चेतावनी के बावजूद आसाराम ने मीडिया से बात की और आरोप लगाया कि डाक विभाग उनके पास उन पत्रों को नहीं पहुंचा रहा है जो उनके अनुयायी उन्हें भेजते हैं।

शुक्रवार को भी आसाराम ने मीडिया के सामने दावा किया था कि संभवत वह कैंसर से जूझ रहे हैं। आसाराम के अनुयायियों को अदालत और इसके आसपास तथा जेल और अदालत के बीच की सड़क पर जमा होने से रोक दिया गया है।

शनिवार को मामले की जांच अधिकारी चंचल मिश्रा किसी सरकारी काम की वजह से अदालत में पेश नहीं हो सकीं। न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने मुकदमे की सुनवाई की अगली तारीख अब 26 अक्तूबर तय कर दी है।