जोधपुर। अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में लगभग 35 महीने से जेल में बंद आसाराम के दर्शनों के लिए उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। गुरुवार को आसाराम की पेशी थी।
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आसाराम की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक जोधपुर पहुंचे। इन समर्थकों को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गुरु पूर्णिमा पर दर्शन नहीं होने के कारण आसाराम के समर्थक बड़ी संख्या में गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। इस कारण गुरु पूर्णिमा के बाद आसाराम के दर्शनों की चाह में ये समर्थक गुरुवार सुबह से ही जेल के बाहर जमा होना शुरू हो गए थे। वे जेल के बाहर सडक़ पर ही दण्डवत कर गुरु का आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। कुछ समर्थकों ने वहीं दीपक भी लगाए।
अदालत में आसाराम की सुनवाई होने का पता लगते ही समर्थकों की भीड़ आने लग गई। ये समर्थक जेल से कोर्ट तक के रास्ते और कचहरी परिसर के बाहर भी खड़े थे। पुरुषों के साथ महिलाओं व युवतियां भी थी।
उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई पर बीमारी के आधार पर पेश की गई अंतरिम जमानत याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने नामंजूर कर दिया था।