वाराणसी। यौन उत्पीड़न के आरोप में गुजरात के सूरत स्थित लाजपोर केन्द्रीय कारागार में बन्द आसाराम बापू के बेटे नारायण साई अपनी ओजस्वी पार्टी से वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
इसके लिए उन्होंने सूरत सेशन कोर्ट में 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत के लिए अर्जी भी दी है। इस पर सुनवाई 21 जनवरी शनिवार को होगी।
पार्टी के उत्तर प्रदेश महासचिव सतीश चंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश के 150 सीटो पर दावेदारी करेंगी।
प्रेसवार्ता में ही सतीश सिंह ने बताया कि कैंट विधानसभा सीट से सुनील कुमार सिंह, शहर दक्षिणी से राघवेंद्र प्रताप सिंह, सेवापुरी से राजन सिंह, मिर्जापुर से वीरेंद्र सिंह, ज्ञानपुर से अजय पांडेय को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जौनपुर के बदलापुर विधानसभा सीट से सच्चिदानंद पांडेय और राहुल भदोही से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
बताया कि उत्तर प्रदेश के अलावा ओजस्वी पार्टी पंजाब में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यूपी में चुनाव चिन्ह टेंट और पंजाब में बांसुरी चुनाव चिन्ह है।