Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मेरी बायोपिक में होगी ये एक्ट्रेस: आशा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood मेरी बायोपिक में होगी ये एक्ट्रेस: आशा

मेरी बायोपिक में होगी ये एक्ट्रेस: आशा

0
मेरी बायोपिक में होगी ये एक्ट्रेस: आशा

 

asha bhosle knows who will be the best actress Priyanka Chopra to play her in a biopic
asha bhosle knows who will be the best actress Priyanka Chopra to play her in a biopic

मुंबई। सुरों की मल्लिका आशा भोसले का कहना है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो उनका किरदार निभाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा परफेक्ट रहेंगी।

हाल ही में आशा से सवाल किया गया कि बड़े पर्द पर उनकी जिंदगी को प्रस्तुत करने के लिए कौन सी एक्ट्रेस परफेक्ट रहेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, प्रियंका चोपड़ा क्योंकि वह एक गायिका भी हैं, इसलिए वह एक गायिका को अच्छे से समझ सकती हैं।

आशा का कहना है कि संगीतकारों और उनके पति आर डी बर्मन पर भी बायोपिक बननी चाहिए ताकि संगीत के उन दिनों को एक बार फिर जिया जा सके। आशा ने अपनी आत्मकथा पूरी कर ली है और वह जल्द ही इसको रिलीज भी करेंगी।