नई दिल्ली। जून में समाप्त हुई चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में विभिन्न राज्य परिवहन उपक्रमों से बसों के लिए 450 करोड़ रूपए के ऑर्डर हासिल करने में सफल होने पर अशोक लेलैंड उत्साहित है।
अब हिन्दुजा की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड चालू वर्ष में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर ध्यान दे रही है। चेन्नई स्थित इस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक विभिन्न राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) से 3,566 बसों के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं और इन ऑर्डरों पर इसी वर्ष में अमल होना है।
अशोक लेलैंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बस) टी वेंकटरमन ने बताया कि हमारी कुल बिक्री में राज्य परिवहन उपक्रमों को होने वाली बिक्री का हिस्सा करीब 30 प्रतिशत का होता है।
पिछले वित्त वर्ष में कुल घरेलू बस बाजार में हमारी 44 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी थी, जबकि बसों की संख्या करीब 41,000 इकाई थी। एसटीयू से जो हमें आर्डर मिले हैं, हम अपनी बाजार हिस्सेदारी को आगे और बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहे हैं।
कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में उसकी घरेलू बस बाजार में बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 35.9 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 33.2 प्रतिशत थी।