मुंबई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने को भारतीय सशस्त्र बल से 800 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
कंपनी के अनुसार फील्ड आर्टिलरी ट्रैक्ट और एंबुलेंस का ऑर्डर हाल में रक्षा बलों के प्रौद्योगिकी एवं संसाधन उन्नयन को ध्यान में रखकर दिया गया है।
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के दसारी ने कहा कि उसे भारतीय सशस्त्र बल से 800 करोड़ रुपये के ऑर्डर रक्षा बलों के प्रौद्योगिकी एवं संसाधन उन्नयन को ध्यान में रखकर मिला है।
अशोक लेलैंड की ओर से जारी एक बयान में कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के दसारी ने कहा कि कंपनी 450 फील्ड आर्टीलरी ट्रैक्टर (फैट) 6&6 और इसी तरह के सुपर स्टेलियन वाहन और 825 एंबुलेंस 4&4 मुहैया कराएगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना है कि इस ऑर्डर से कंपनी की विश्वसनीय की पुष्टि होती है।