उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में फिल्मसिटी संघर्ष समिति की ओर से फिल्मों से जुडी हर विद्या में पारंगत कलाकारों को 15 अप्रेल को आयोजित अशोका सिने अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
समिति के प्रमुख एवं राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि इस हेतु फिल्मों से जुडी किसी भी विद्या में पारंगत युवक युवती 12 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से 25 श्रेष्ठ प्रविष्टियों को ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें चार प्रविष्टियां राजस्थानी फिल्मों के लिये होगी।
उन्होंने बताया कि अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन ङ्क्षसह तथा राजस्थान की पर्यटन मंत्री दीपा कौर को आमंत्रित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा पिछले कुछ वर्षो से उदयपुर में फिल्मसिटी खोलने की मांग की जा रही हैं जिसके लिए 300 बीघा जमीन की आवश्यकता होगी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में फिल्मसिटी खुलने से सरकार को जहां प्रतिवर्ष पांच सौ करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा वहीं पांच हजार लोगों को प्रतिदिन इससे रोजगार भी मिल सकेगा। सरकार अगर यहां जमीन उपलब्ध करा दे तो फिल्म उद्योग से संबंधित कई लोग यहां निवेश करने को तैयार हैं।