Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
असम : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर – Sabguru News
Home Northeast India Assam असम : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

असम : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

0
असम : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
Assam: 7 people killed, two injured as truck and car collision in lumding
Assam: 7 people killed, two injured as truck and car collision in lumding
Assam: 7 people killed, two injured as truck and car collision in lumding

नगांव। मध्य असम के रेल नगरी लमडिंग में मंगलवार की देर शाम को दो वाहनों के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में एक महिला भी है। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लमडिंग के 2 नं. जरांग दिसा के पास बीती शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 54 पर एक इको वैन और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

इको वैन में सवार पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मरने वालों में बिजविन रिजविन नामक महिला के साथ ही अन्य छह लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वे सभी दुर्गा पूजा की खरीदारी करने के लिए घर से निकले थे। इस घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है।

यह भी पढें
सडक हादसों से संबंधित और खबरें पढनें के लिए यहां क्लीक करें