Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
assam cid seized about Rs 1.80 crore of new currency notes
Home Northeast India Assam सीआईडी ने बरामद 1.80 करोड़ रुपए का मामला आयकर विभाग को सौंपा

सीआईडी ने बरामद 1.80 करोड़ रुपए का मामला आयकर विभाग को सौंपा

0
सीआईडी ने बरामद 1.80 करोड़ रुपए का मामला आयकर विभाग को सौंपा
assam cid seized about Rs 1.80 crore of new currency notes
assam cid seized about Rs 1.80 crore of new currency notes
assam cid seized about Rs 1.80 crore of new currency notes

गुवाहाटी। नोटबंदी के बाद असम ही नहीं पूरे पूर्वोत्तर में अब तक की सबसे बड़ी नई करेंसी पकड़ी गई है।

असम सीआईडी ने पुख्ता सूचना के आधार पर सोमवार को असम की राजधानी गुवाहाटी के भेटापाड़ा निवासी एक व्यवसायी के दो बिल्डिंगों में छापेमारी कर एक करोड़ 80 लाख रुपए की नई करेंसी जब्त की।

सीआईडी ने इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है। आयकर विभाग आरोपी के घर पर नोटी की गिनती के साथ ही पूछताछ में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी गुवाहाटी में कई होटलों व प्रसिद्ध मेजबान बार के मालिक हरदीप सिंह बेबी के गणेशगुड़ी और भेटापाड़ा स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग में सोमवार को सीआईडी के डीआईजी रौनक अली हजारिका के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाते हुए 1 करोड़ 80 लाख रुपए की 2000 रुपए के नए नोट जब्त किए।

सूचना मिलते ही बिल्डिंग के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने कहा कि एक-एक नोट के लिए लोग घंटों व पूरे-पूरे दिन बैंकों और एटीएम के सामने लाइन लगाते हैं, जबकि भ्रष्टाचारी आराम से करोड़ों रुपए के नए नोट अपनी तिजोरियों में बंद कर लिए हैं।

उन्होंने कहा कि बिना बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के यह संभव नहीं हुआ होगा। लोगों ने सरकार से इस मामले की जांच कर असली मुजरिमों को गिरफ्तार करने की मांग की है।