Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
assam by election result 2016 : bjp wins Lakhimpur LS seat and Baithalangso assembly seat
Home Northeast India Assam भाजपा ने असम की लखीमपुर संसदीय और बैठालांग्सू विधानसभा सीट जीती

भाजपा ने असम की लखीमपुर संसदीय और बैठालांग्सू विधानसभा सीट जीती

0
भाजपा ने असम की लखीमपुर संसदीय और बैठालांग्सू विधानसभा सीट जीती
assam by election result 2016 : bjp wins Lakhimpur LS seat and Baithalangso assembly seat
assam by election result 2016 : bjp wins Lakhimpur LS seat and Baithalangso assembly seat
assam by election result 2016 : bjp wins Lakhimpur LS seat and Baithalangso assembly seat

लखीमपुर/कार्बी आंग्लांग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू अभी भी असम में बरकरार है। वहीं नोटबंदी को लेकर विपक्ष लगातार हमले करता आ रहा है, बावजूद इसके लखीमपुर लोकसभा सीट और बैठालांग्सू विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

लखीमपुर लोकसभा सीट पर प्रदान बरुवा की जीत ने प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के निर्णय के प्रति अपनी सहमति दे दी है। मंगलवार की सुबह 8 बजे से लखीमपुर लोकसभा उप-चुनाव के लिए मतों की गिनती आरंभ हुई।

मतगणना आरंभ होने के साथ-साथ भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बना ली थी, जो अंत तक बरकरार रही। भाजपा उम्मीदवार प्रदान बरुवा ने कांग्रेसी उम्मीदवार हेमहरि पेगु को 1,90,219 मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी। प्रदान बरुवा को कुल 5,51,663 मत मिले जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार डा. हेमहरि पेगु 361444 मत मिले।

वहीं सीपीआई (एम) के उम्मीदवार अमिय कुमार हैंडिक को 42667, निर्दलीय दिलीप मोरान को 20613 एवं एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार हेमकांति मिरी को 12402 मत मिले। नोटा के जरिए अपना मत देने वाले मतदाताओं की संख्या 16438 थी।

लखीमपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 1512950 मतदाताओं में से 1005227 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बीते 19 नवम्बर को 1954 मतदान केंद्रों मतदान हुआ था।

उल्लेखनीय है कि लखीमपुर सीट सर्वानंद सोनोवाल द्वारा मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी। भाजपा को इस सीट को जीतने का पूरा भरोसा था। हालांकि कांग्रेस ने भी इस चुनाव में अच्छा मुकाबला किया। भाजपा ने लखीमपुर से धेमाजी के विधायक प्रदान बरुवा को अपना उम्मीदवार बनाया था।

इस जीत से भाजपा का उत्साह दो गुना हो गया है। प्रदान बरुवा ने अपनी जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबल नेतृत्व का परिणाम बताया।

भाजपा ने असम की बैठालांग्सू विस सीट जीती

असम के पहाड़ी जिला कार्बीआंग्ला की बैठालांग्सू विधानसभा सीट के उप-चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल कर कांग्रेस को पटखनी दे दी है। भाजपा उम्मीदवार मानसिंह रांग्पी ने 16,600 मतों के अंतर से कांग्रेसी उम्मीदवार रूपसिंह रांग्हांग को पराजित किया।

उल्लेखनीय है कि बीते 19 नवम्बर को मतदान हुआ था। भाजपा उम्मीदवार रांग्पी को कुल 72160, कांग्रेसी उम्मीदवार रांग्हांग को 55560 और निर्दलीय उम्मीदवार राजेन तिमुंग को 3576 मत मिला है।

वहीं 2899 लोगों ने नोटा के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उल्लेखनीय है कि बैठालांग्सू विधानसभा क्षेत्र में कुल 180293 मतदाताओं में से 134195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

https://www.sabguru.com/west-bengal-election-result-2016-tmc-wins-tamluk-ls-monteswar-assembly-seat/

https://www.sabguru.com/madhya-pradesh-election-results-2016/