कछार। असम के कछार जिले से 30 से 35 किमी दूर सोनाई सर्किल के भुवन पहाड़ के पास बुधवार तडके करीब 3 बजे भारी बरसात के चलते हुए भू-स्खलन में एक मकान जमीदोज हो गया।
इसके मलवे में परिवार के चार लोग पूरी तरह से दब गए। हालांकि परिवार का मुखिया सुरक्षित बताया गया है। स्थानीय लोगों की तत्परता से दो शवों को ढूंढ़ निकाला गया। दोनों शव मां-बेटी के बताए गए हैं। बाकी की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर राहत व बचाव कार्य आरंभ हो गया है। एऩडीआरएफ सूत्रों ने बताया कि कछार जिले के सोनाई सर्किल के भुवन पहाड़ के मोतीनगर इलाके में बुधवार तड़के पहाड़ी नदी के पास पानी की तेज धार के कटान क्षेत्र में आकर एक मकान ध्वस्त हो गया।
इस मकान में एक ही परिवार के पांच लोग रहते थे। खसिया जनजाति के इस परिवार के मुखिया के अलावा सभी चारों सदस्य इसके मलबे में जिन्दा दब गए। स्थानीय लोगों ने मलवे से दो महिलाओं के शव को बाहर निकाला है।
दोनों शव मा-बेटी के बताए गए हैं। वहीं तीन साल का एक लड़का और और 5 साल की एक लड़की अभी मलबे में दबे हुए हैं।
जिला प्रशासन की सूचना पर दिन के 12 बजे के आसपास एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुट गई है। घटनास्थल काफी सुदूर और दुर्गम इलाके में है ।
सूत्रों ने बताया कि खसिया जनजाति के लोग यहां पर नदी किनारे मकान बनाकर रह रहे थे। बीती रात भारी बरसात हुई, जसके चलते पहाड़ी मिट्टी बहकर मकानों पर जा गिरी।