नलबाड़ी। निचले असम के नलबाड़ी जिला शहर के बीचों-बीच स्थित जैन मंदिर के पास बुधवार की देर रात को एक हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाया। जांच में पता चला कि हैंड ग्रेनेड का पिन निकला हुआ था। लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ था।
माना जा रहा है कि किसी आतंकी ने हैंड ग्रेनेड को इलाके में किसी को लक्ष्य कर फेंका था, लेकिन वह नहीं फटा।
बम निरोधक दस्ता उसे अपनी हिरासत में लेकर निष्क्रिय कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।