गुवाहाटी। असम हायर सेकेंडरी एडूकेशन काउंसिल (एएचएईसी)-2016 की फाइनल परीक्षा के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम जानने के लिए कालेजों में विद्यार्थियों की सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। नतीजे आते ही कालेजों में उत्सव सरीखा माहौल उत्पन्न हो गया।
इस वर्ष कला संकाय का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.2 रहा। वहीं वाणिज्य संकाय का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.01 तथा विज्ञान संकाय का पास प्रतिशत 90.96 रहा। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 2,46,175 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें 1,94,692 विद्यार्थी कला संकाय में, 16.192 वाणिज्य संकाय और 34,411 विज्ञान संकाय में शामिल हुए थे।
विज्ञान संकाय में नगांव जिले के रामानुजम कालेज के छात्र अंकुर ज्योति बोरा ने विज्ञान संकाय में टाप रहा। वहीं नगांव जिले के नगांव जिले के रामानुजम कालेज के छात्रा रूपशिखा कलिता कला संकाय में पूरे राज्य में अव्वल आई हैं। जबकि वाणिज्य संकाय में गुवाहाटी के कामर्स कालेज के छात्र रजनीश भारद्वाज पूरे राज्य में अव्वल आए हैं।
राज्य के ऐतिहासिक काटन कालेज ने इस बार अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए टाप टेन में कुल 6 स्थान हासिल किया है। काटन कालेज के टाप टेन में स्थान बनाने वाले विज्ञान संकाय के छात्रों में अनतरीप कुमार शर्मा, अभिज्ञान गोस्वामी, सुभाशीष कर, निरज दास, अनिर्बान दे एवं भार्गव काकती शामिल हैं।
वहीं वाणिज्य संकाय में गुवाहाटी कामर्स कालेज के 8 विद्यार्थियों ने टाप टेन में जगह बनाया है। जिसमें रजनीश भारद्वाज,स्वाती जैन, सुकृति मोदी, दीपज्योत शर्मा, दीपोमनि पातिर, निशां अग्रवाल, जुही जैन, शिल्पा गाड़ोदिया शामिल हैं।
जबकि कला संकाय में सबसे अधिक नगांव जिले के रामानुजम जूनियर कालेज के तीन बच्चों ने टाप टेन में स्थान बनाया है। जिसमें पहले स्थान पर रूपशिखा कलिता, निलोफर हुसैन, राजश्री बरुवा शामिल हैं।