डिब्रूगढ़। अपनी दहशत से पूरे विश्व को आतंकित करने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस की धमक असम में भी दिखाई दे रही है।
रविवार की सुबह ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ जिलांतर्गत आमरागुड़ी के बालिचापरी इलाके में आईएसआईएस और पाकिस्तानी झंडा देख लोग भौचक्के रह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों झंडों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही इसकी जांच आरंभ कर दी। ज्ञात हो कि राज्य में पहले भी पाकिस्तानी झंडे विभिन्न इलाकों से बरामद किए गए हैं, लेकिन आईएसआईएस का झंडा पहली बार बरामद किया गया है। काले रंग के आईएसआईएस के झंडे पर जेहाद लिखा हुआ है।
झंडों की बरामदगी से पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त है। पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की छानबीन में जुट गए हैं कि इलाके में किसने इन झंडों को फहराया है।
उल्लेखनीय है कि निचले असम और बराक घाटी में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायते मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) की उपस्थिति देखी गई है।
कई आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है, लेकिन आईएसआईएस की राज्य में किसी भी तरह की उपस्थिति के सबूत नहीं मिले हैं।
असम पहले से ही आतंकी हिंसा की आग में झुलसता रहा है, ऐसे में आईएसआईएस की उपस्थिति सुरक्षा बलों के लिए बेहद चिंता की बात है।