Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बांग्लादेशी गर्भनिरोधक दवाई के 17 बक्से जब्त – Sabguru News
Home Northeast India Assam बांग्लादेशी गर्भनिरोधक दवाई के 17 बक्से जब्त

बांग्लादेशी गर्भनिरोधक दवाई के 17 बक्से जब्त

0
बांग्लादेशी गर्भनिरोधक दवाई के 17 बक्से जब्त
assam : oral contraceptive smuggled from Bangladesh seized in dhubri
assam : oral contraceptive smuggled from Bangladesh seized in dhubri
assam : oral contraceptive smuggled from Bangladesh seized in dhubri

धुबड़ी। निचले असम के भारत-बांग्लादेश के सीमाई जिले धुबड़ी के भसानी चर (नदी के बीचों बीच बने टापू वाले इलाके को चर कहते हैं) इलाके से शुक्रवार को भारी मात्रा में बांग्लादेशी गर्भनिरोधक दवाइयां बरामद की गई है।

हालांकि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। धुबड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश से तस्करी कर बांग्लादेशी गर्भनिरोधक दवाई को भारत में ब्रह्मपुत्र के रास्ते नाव के जरिए लाया गया था।

सूत्रों ने बताया कि कुल 17 कार्टून दवाइयां बरामद की गई है। जब्त दवाई की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।

सूत्रों ने बताया कि बरामद दवाई बांग्लादेश में निःशुल्क वितरित करने के लिए थी, जिसे तस्करी के जरिए भारत भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।