Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
असम में तांत्रिक से 8.70 लाख रुपए बरामद – Sabguru News
Home Northeast India Assam असम में तांत्रिक से 8.70 लाख रुपए बरामद

असम में तांत्रिक से 8.70 लाख रुपए बरामद

0
असम में तांत्रिक से 8.70 लाख रुपए बरामद
assam police seized Rs 8.70 lakh from Tantric in sonitpur
assam police seized Rs 8.70 lakh from Tantric in sonitpur
assam police seized Rs 8.70 lakh from Tantric in sonitpur

शोणितपुर। मध्य असम के शोणितपुर जिलांतर्गत जामगुड़ी घाट इलाके से पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक तांत्रिक के पास से 8.70 लाख रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सभी नोट 100 और 50 रुपए हैं।

गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान दीपक पाल के रूप में की गई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात को जामगुड़ीहाट इलाके में तांत्रिक के घर पर अभियान चलाते हुए उसे गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में जामगुड़ीहाट और विश्वनाथ पुलिस ने संयुक्त से रूप से हिस्सा लिया था।

गिरफ्तार तांत्रिक से जामगुड़ीहाट थाने में पूछताछ की जा रही है कि उसके पास इतनी भारी मात्रा में 100 और 50 रुपए के नोट कहां से आए हैं। जबकि आम आदमी 2000 रुपए के लिए घंटों बैंक और एटीएम की लाइन में लगा हुआ है।

https://www.sabguru.com/demonetisation-income-tax-officials-upset/