गुवाहाटी। भाजपा के विधायक रमाकांत देउरी ने एक विवादित वीडियो सीडी में अपना नाम सामने आने पर कहा है कि अगर वीडियो की सत्यता प्रमाणित होती है तो वे राजनीतिक जीवन को छोड़ देंगे।
ज्ञात हो कि इस वीडियो क्लीप के मीडिया में प्रचारित होने के बाद से कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो चुकी है। विधायक देउरी ने इसे अपने विरूद्ध राजनीतिक षडयंत्र की संज्ञा करार दिया है।
देउरी ने अपने ऊपर लगे असामाजिक क्रिया-कलापों में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रविवार की देर शाम को कहा कि यह पूरी तरह से असत्य है। उन्हें जानबूझकर एक सोची-समझी साजिश के तहत फंसाने का षडयंत्र है।
उन्होंने कि यह मुझे राजनीतिक रूप से समाप्त करने की कोशिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अगर यह आरोप प्रमाणित होता है तो वे राजनीतिक जीवन को छोड़ देंगे। देउरी में मीडिया को बताय कि जिस वीडियो क्लीप में उनके (देउरी) के होने की बात कही जा रही है, असल में वे नहीं हैं, कोई और है।
ज्ञात हो कि एक अश्लील वीडियो क्लीप मीडिया में शनिवार को प्रचारित हुई थी, जिसमें दावा किया गया था, कि महिला के साथ नग्न अवस्था में जो व्यक्ति है, वह भाजपा का विधायक रमाकांत देउरी है।
देउरी ने वीडियो क्लीप की फोरेंसिक जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि मोरीगांव थाने में इस संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। वहीं कांग्रेस पार्टी रमाकांत देउरी से विधायक पद से इस्तीफे की मांग की है।