गुवाहाटी। असम के चिरांग जिले में राज्य पुलिस ने छह संदिग्ध जेहादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और गोला बारूद का जखीरा जब्त किया गया।
बोडोलैंड टेरीटोरियल एरिया जिले के आईजीपी एल आर बिश्नोई ने कहा कि चिरांग पुलिस ने गुरुवार रात एक पक्की सूचना के आधार पर अभियान चलाया जिसमें जमातुल मुजाहिद्दीन के दो ‘जेहादियों’ को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ के बाद जिले में छिपे संगठन के चार दूसरे ‘जेहादियों’ को गिरफ्तार किया गया। बिश्नोई ने कहा कि संगठन और बांग्लादेश के प्रतिबंधित
संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन के बीच अब तक कोई संबंध नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी छह आरोपियों के पास से कोई दस्तावेज भी नहीं पाए गए।
कल गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान सुलेमान अली 26 और हनीफुद्दीन के रूप में हुई है। अली से पूछताछ करने के बाद आज नूर हुसैन 25, हबीजुर अली 25, मुस्तगा मंडल 25 और मोलिक 34 को गिरफ्तार किया गया। बिश्नोई ने कहा कि उनके पास से दो एके-47 रायफल और कुछ गोला बारूद जब्त किए गए।